भागलपुर:जिले के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मंसरपुर में घरेलू कलह से परेशान होकर 38 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक कामदेव उर्फ आदित्य साह ने आत्महत्या कर ली. शिक्षक ने घर के किचन में लगे रॉड से गमछे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली. आदित्य साह शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ रोज मारपीट करता था, जिससे तंग आकर पत्नी 4 दिन पहले ही थाने में पति के खिलाफ आवेदन देकर अपने दोनों बच्चों को साथ मायके चली गई थी.
पत्नी के साथ मारपीट
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पत्नी कंचन देवी ने बताया कि उसका पति कामदेव रोजाना नशे में रहता था और उसके साथ मारपीट करता था. कुछ दिन पहले ही वह थाने में आवेदन देकर बच्चों के साथ मायके चली गई थी. इस बीच पति घर पर अकेला रह रहा था और वे घर पर ही बच्चों को कोचिंग दे रहा था.