बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर की स्वीटी ने पहले ही प्रयास में क्रैक किया BPSC, 144 रैंक पाकर बनेंगी DSP - Bhagalpur

भागलपुर (Bhagalpur) के खंजरपुर की रहने वाली स्वीटी सिंह ने अपने पहले ही प्रयास में बीपीएससी (BPSC) 64वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की है. स्वीटी को 144वां रैंक मिला है. वह डीएसपी पद के लिए चयनित हुई हैं.

स्वीटी सिंह
स्वीटी सिंह

By

Published : Jun 25, 2021, 1:38 PM IST

भागलपुरःअंग प्रदेश की बेटी स्वीटी सिंह नेबीपीएससी (BPSC) की 64वीं परीक्षा में 144वां रैंक हासिल कर परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया है. स्वीटी का डीएसपी (DSP) पद पर चयन किया गया है. अपनी कड़ी मेहनत के दम पर स्वीटी ने पहले ही प्रयास में यह सफलता अर्जित की है. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

इसे भी पढ़ेंःकौन हैं BPSC 64वीं परीक्षा के टॉप-3 सफल अभ्यर्थी... जानिए उनकी सफलता के पीछे की कहानी

महिला सशक्तिकरण पर जोर
स्वीटी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाई को दिया है, जिन्होंने लगातार मार्गदर्शन किया है. स्वीटी ने महिला सशक्तिकरण के सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए साथ कदम मिलाकर चलने की बात कही है. साथ ही स्वीटी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल पर होने वाली असुविधाओं को दूर करने का वह प्रयास करेंगी.

स्वीटी को मिठाई खिलाते माता-पिता

"जीवन में सफल होने के लिए अनुशासित होना जरुरी होता है, और इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है. किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए एक शेड्यूल के तहत पढ़ाई जरुरी है. छोटे-छोटे टारगेट को गेन करना चाहिए. इस आधार पर खुद को रिवॉर्डस देना चाहिए. इससे आप अपने लक्ष्य के तरफ जाते हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि हमें किसी भी हाल में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. हमें अपना शत-प्रतिशत देना चाहिए. ये हमें अपनी मुकाम हासिल करने में मदद करते हैं."-स्वीटी सिंह, 144वां रैंकर, बीपीएससी 64वीं परीक्षा

इसे भी पढ़ेंःBPSC 64th Result: दूसरे प्रयास में नादिर को BPSC में मिली सफलता, बने सर्किल ऑफिसर

जानिए स्वीटी को...
स्वीटी भागलपुर के खंजरपुर की रहने वाली हैं. स्वीटी ने साल 2010 में भागलपुर से मैट्रिक पास की थी. इसके बाद पूर्णिया के बिजेंद्र पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की. आगे की पढ़ाई करते हुए उन्होंने 2012-15 सत्र में भौतिकी से स्नातक किया.

वह पटना में रहकर पढ़ाई कर रही थीं. अपने पहले प्रयास में ही बीपीएससी 64वीं की परीक्षा पास कर डीएसपी के लिए चयनित हुई हैं. इस कठिन परीक्षा में सफलता मिलने के बाद स्वीटी अपने घर खंजरपुर पहुंची, जहां बधाई देने वालों का तांता लग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details