भागलपुर:जिले के मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती 55 वर्षीय मरीज की इलाज के दौरान शनिवार की रात में मौत हो गई. सोनपुर छपरा निवासी शख्स दिल्ली से 25 मार्च को भागलपुर आया था. डॉ अविलेश कुमार के यूनिट में उसे 25 मार्च की शाम इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था.
मृत शख्स का रिपोर्ट में कोविड-19 निगेटिव पाया गया
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के कारण देश में लॉक डाउन लगाया गया है. यह लॉक डाउन 14 अप्रैल तक चलेगा. वहीं, ट्रेवल हिस्ट्री होने के कारण उसे 25-26 मार्च के रात में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया. कोरोन जांच के लिए 27 मार्च को उसका सैंपल लेकर पटना भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात में उसकी मौत हो गई.