भागलपुर:बिहार भागलपुर स्थित सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के (Renovation of Sultanganj Railway Station) जीर्णोद्धार के लिए सर्वे टीम पहुंची. रेलवे विभाग के द्वारा अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का जीर्णोद्धार के लिए 3 सदस्य टीम पहुंचकर सर्वे किया. वहीं जनप्रतिनिधि ने स्टेशन की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन है. सर्वे टीम ने भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म दक्षिण पश्चिम की ओर महिला टिकट काउंटर सहित अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटर, दक्षिणी क्षेत्र के टिकट काउंटर के समीप महिला एवं पुरुष के लिए प्रसाधन का निर्माण, पार्किंग आदि का जानकारी ली.
ये भी पढ़ें :Bhagalpur News: अपराध की जिंदगी छोटी है, इसलिये मुख्यधारा से जुड़ें अपराधी - एसपी
अमृत भारत योजना की सर्वे टीम:अमृत भारत योजना के तहत तीन सदस्यीय टीम पहुचकर जिर्णोधार एंव सुलतानगंज स्टेशन की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान रेलवे विभाग के आरटी टेक्चर सोहन सरकार, स्टेशन डारेक्टर भागलपुर, सहायक अभीयंता जमालपुर के लोगों ने सुलतानगंज स्टेशन की समस्या के बारे में वार्ड पार्षद राधा देवी, रिना देवी, रामानंद पासवान, पुर्व वार्ड पार्षद पप्पू पाण्डेय, पुर्व वार्ड पार्षद सुभाष पोद्दार से जानकारी ली.
महिला टिकट काउंटर की मांग:पूर्व वार्ड पार्षद पप्पू पाण्डेय, सुभाष पोद्दार ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत जिर्णोधार एवं स्टेशन की समस्याएं के बारे सर्वे टीम को रेलवे ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म तक सड़क निर्माण,दक्षिणी क्षेत्र के आबादी के लिए ब्रीज निर्माण की मांग. प्लेटफार्म दक्षिण पश्चिम की ओर महिला टिकट काउंटर सहित अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटर, दक्षिणी क्षेत्र के टिकट काउंटर के समीप महिला एवं पुरुष के लिए प्रसाधन का निर्माण, पार्किंग, मार्केटिंग की व्यवस्था को लेकर एक मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान स्टेशन मास्टर दीपक कुमार सिंह, सहित आरपीएफ व जी आरपीएफ के पुलिस कर्मी मौजूद थे.