भागलपुर (नवगछिया):भागलपुर के सीएस डॉ विजय कुमार ने जिले के रंगरा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 2 डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले. पीएचसी से ऑन ड्यूटी नदारद रहने के कारण उक्त दोनों डॉक्टरों से सीएस ने लिखित में स्पष्टीकरण देने की मांग की है. वहीं, इस बाबत उन्होंने बताया कि अगर जवाब संतोषप्रद नहीं हुआ तो उक्त डॉक्टरों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
भागलपुर सिविल सर्जन ने रंगरा पीएचसी का किया औचक निरीक्षण, ऑन ड्यूटी से गायब मिले 2 डॉक्टर - Surprising inspection of CS in Navagachia
भागलपुर के सीएस डॉ विजय कुमार ने अचानक जिले के रंगरा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. सीएस के इस निरीक्षण में ऑन ड्यूटी 2 डॉक्टर गायब पाए गए. डॉ. विजय कुमार ने दोनों नदारद डॉक्टरों से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है.
स्वास्थ्य विभाग के पास जाएगा कमी-पूर्ति का लेखा जोखा
वहीं, औचक निरीक्षण के लिए आए डॉ विजय कुमार ने जानकारी दी कि प्राथमिक उपचार केन्द्र में जो भी मुलभूत सुविधाओं की कमी है. उसकी जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर उसे स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि रंगरा पीएचसी को लेकर जहां तक उनसे अपने स्तर पर बन पड़ेगा. वो शीघ्र ही पूरा करने की कोशिश करेंगे.
सीएस ने पीएचसी के लेबर रूम, वार्ड रूम और दवा स्टोर का निरीक्षण किया. उन्होंने इस बाबत सभी जगह साफ सफाई की व्यवस्था को ठीक पाया. वहीं, पीएचसी में दवाईयों की कमी पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है. इसका समाधान जल्द से जल्द कर लिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी मिथिलेश कंचन आदि मौजूद थे.