भागलपुर: वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती और नवगछिया एसपी ने संयुक्त रूप से अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ विक्रमशिला पीओपी में बैठक की.बैठक में विक्रमशिला सेतु पुल पर ड्यूटी में लगे पुलिस पदाधिकारी और नवगछिया के पुलिस पदाधिकारी के साथ जाम से निपटने पर विचार विमर्श किया गया.
भागलपुर: विक्रमशिला सेतु पुल पर जाम से मुक्ति के लिए पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ की बैठक - नवगछिया एसपी बैठक में शामिल
भागलपुर और नवगछिया को जोड़ने वाली विक्रमशिला सेतु पुल पर लगने वाले भीषण जाम से लोगों को निजात मिलने वाली है. इसको लेकर पुलिस ने स्पेशल टीम गठित किया है. टीम लगातार भ्रमण करके जाम को लगने से रोकेगा.
जाम से निपटने पर चर्चा
बैठक के दौरान नवगछिया और भागलपुर जिला के पुलिस जवानों के बीच कोआर्डिनेशन को लेकर कोऑर्डिनेशन कमेटी का भी गठन किया. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने पुल पर पदस्थापित पुलिस अधिकारी को कहा कि यदि कोई वाहन पुल पर खराब हो जाए तो तुरंत वहां पहुंचकर उसे हटाने का कार्य करें.
कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुल पर विशेष मौके या शादी विवाह के अवसर पर अधिक प्रेशर रहता है. खासकर जब कोई त्यौहार आता है.ऐसे में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विशेष त्यौहार के मौके पर अपने ड्यूटी पर 2 घंटा पहले पहुंचे. और अपना काम सही तरीके से करें