भागलपुर: जिले के नवगछिया में बाढ़ और कटाव से बचाव के लिए जल संसाधन विभाग की तरफ से काम चल रहा है. इसका निरीक्षण करने जल संसाधन विभाग के डिजाइन अधीक्षण अभियंता सफदर आलम कार्यस्थल पर पहुंचे. जल संसाधन विभाग की तरफ से नवगछिया में कटाव प्रभावित क्षेत्र इस्माइलपुर बिंद टोली में लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य चल रहा है.
भागलपुर: अधीक्षण अभियंता ने नवगछिया में गंगा के कटवारोधी कार्यों का किया निरीक्षण - Ganga River in Bhagalpur
जल संसाधन विभाग के डिजाइन अधीक्षण अभियंता सफदर आलम ने भागलपुर के नवगछिया में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई निर्देश दिए.
![भागलपुर: अधीक्षण अभियंता ने नवगछिया में गंगा के कटवारोधी कार्यों का किया निरीक्षण निरीक्षण करते अभियंता सफदर आलम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7403861-329-7403861-1590815481286.jpg)
निरीक्षण दल के अध्यक्ष सेवा निवृत्त मुख्य अभियंता उमाशंकर सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान बल्ला-जिओ बैग कार्य को बाढ़ के दौरान और आगे तक करवाए जाने की आवश्यकता बताते हुए मुख्यालय को प्रतिवेदन दिया था. इसके बाद शुक्रवार को जल संसाधन विभाग पटना से अधीक्षण अभियंता सफदर आलम अपने सहयोगी अभियंता के साथ कार्यस्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान विभाग अभियंता सफदर आलम ने कहा कि इस इलाके में बाढ़ से कटाव को रोकने के लिए काम चल रहा है. निरीक्षण के दौरान कार्य संतोषजनक पाया.
गंगा नदी का कटाव जारी
बता दें कि पिछले एक दशक से कटाव होने के कारण गंगा नदी स्पर संख्या पांच से लेकर सात के डाउन स्ट्रीम तक सुरक्षात्मक बांध के करीब बह रही है, जिससे दर्जनों गांवों पर गंगा के कटाव का खतरा उत्पन्न हो गया है. वहीं, अधीक्षण अभियंता सफदर आलम के निरीक्षण के दौरान इसको लेकर भी विचार विमर्श किया गया.