बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सुल्तानगंज का आत्मा बाजार सील

लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सुल्तानगंज के आत्मा बाजार को सील कर दिया गया है.

bazar sealed
bazar sealed

By

Published : May 24, 2021, 11:07 AM IST

भागलपुर:लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए दुकानदारी करने के चलते पुलिस ने सुल्तानगंज के आत्मा बाजार को सील कर दिया है. इस बाजार को लेकर काफी शिकायतें आ रही थीं. इसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर: कैश, सोने की चेन व अगूंठी के लिए बहू की हत्या

चोरी-छिपे चल रहा था व्यवसाय
आत्मा बाजार सुल्तानगंज के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. यहां करीब दो दर्जन से अधिक दुकानें हैं. अधिकतर दुकानें कपड़े और अन्य जरूरी सामानों की हैं. कोरोना के चलते लाॅकडाउन लागू है और इधर लगन भी है. ऐसे में शादी की खरीदारी करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.

इस बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए चोरी छिपे दुकानदारी करने की शिकायत प्रशासन को लगातार मिल रही थी. जांच में आरोपों को सही पाये जाने पर आत्मा बाजार को पूरी तरह से सील कर दिया गया.

कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देश पर अंचल इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष रत्नलाल ठाकुर की मौजूदगी में सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दुकानों को सील किया गया.

हार्डवेयर दुकान को सील करने का आरोप
एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि उसका हार्ड वेयर का व्यवसाय है. इसे सोमवार और गुरुवार को खोलने का निर्देश है लेकिन इसे भी सील कर दिया गया. इसके बारे में अधिकारियों को अवगत कराया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि दुकानदारों द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दुकानों को सील किया गया है. लॉकडाउन में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details