भागलपुर:बिहार न्यायिक सेवा की 30 वीं परीक्षा में जिले के 2 छात्र सफल हुए हैं. दोनों छात्र नवगछिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सफल छात्रों में खरीक थाना क्षेत्र के कठेला की निवासी अनामिका कुमारी और नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर के रहने वाले भवेश कुमार शामिल हैं.
दोनों सफल छात्र टीएनबी लॉ कॉलेज के छात्र हैं. एक कार्यक्रम के दौरान अनामिका कुमारी ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि यहां के छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. कड़ी मेहनत ही सफलता का एकमात्र संसाधन है.
सफल छात्र-छात्राओं का बयान 'जस्टिस होगी पहली और आखिरी प्राथमिकता'
अनामिका कुमारी ने कहा कि जो भी संसाधन आपके पास मौजूद होते हैं, उसका सदुपयोग करना चाहिए. अपने ऊपर विश्वास करके तैयारी करने से रिजल्ट हमेशा पॉजिटिव आएगा. अनामिका ने कहा कि न्याय ही उनकी पहली और आखिरी प्राथमिकता होगी. बदलते दौर में जो सही होगा वो वही फैसला सुनाएंगी.
ये भी पढ़ें: विशेष अनुमति लेकर लालू से मिले तेजस्वी, तेज-ऐश्वर्या को लेकर कही ये बातें
हर गरीब को मिलेगा न्याय- भावेश
वहीं, 30 वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में सफल होने वाले भवेश कुमार ने कहा कि वो एक छोटे से गांव से यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने गरीबी और गांव को देखा है, जिया है. इसलिए उनका एकमात्र लक्ष्य हर गरीब को न्याय दिलाना है.