बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिता के अधूरे सपने को बेटी ने किया पूरा, सेल्फ स्टडी कर भागलपुर की मीमांसा ने BPSC में टॉप 10 में बनाई जगह - 68वीं बीपीएससी परीक्षा

68th BPSC Result 2023: भागलपुर की मीमांसा ने 68वीं बीपीएससी परीक्षा में 10वां रैंक हासिल कर परिवार वालों का नाम रोशन किया है. उन्होंने परीक्षा के लिए किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. मीमांसा ने बताया कि टॉप 10 में जगह बनाने के लिए उनकी क्या स्ट्रेटजी थी.

भागलपुर की मीमांसा ने टॉप 10 में बनाई जगह
बीपीएससी टॉपर मीमांसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 16, 2024, 6:48 PM IST

भागलपुर की बीपीएससी टॉपर मीमांसा

भागलपुर:बीपीएससी 68वीं परीक्षाका परिणाम आ चुका है. टॉप 10 में बेटियों का जलवा दिख रहा है. भागलपुर की मीमांसा ने अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा किया है. उन्होंने परीक्षा में 10वां स्थान लाकर सहायक आयकर आयुक्त का पद हासिल किया. बड़ी बात तो यह कि मीमांसा ने कोई कोचिंग नहीं ली, बल्कि सेल्फ स्टडी कर ये सफलता हासिल की है.

सहायक आयकर आयुक्त बनी मीमांसा:शहर के जीरोमाइल चाणक्य विहार कॉलोनी की रहने वाली मीमांसा, दसवां रैंक लाकर सहायक आयकर आयुक्त बन गई हैं. मीमांसा की सफलता से परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. बताते चलें कि मीमांसा के पिता मिथिलेश कुमार यादव कोऑपरेटिव विभाग में कार्यरत हैं, वहीं उनकी मां कंचन देवी एक गृहणी है.

मीमांसा की मां ने क्या कहा?:परीक्षा परिणाम के बाद मीमांसा की मां ने कहा कि 'बिहार की बेटी आगे जाए ये सबके लिए गर्व की बात है. हम मूल रूप से बिहार के ही रहने वाले हैं, और वह बिहार के लिए कुछ करेगी इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है.'

'मेरे सपने को बेटी ने किया पूरा':मीमांसा के पिता भी अधिकारी बनना चाहते थे, लेकिन वो बन नहीं पाए. अब जाकर उनकी बेटी ने उनके अधूरे पड़े सपने को साकार किया, जिससे पिता के आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे थे. बातचीत के दौरान पिता ने कहा कि 'मुझे अपनी बेटी पर गर्व है, उसने बहुत अच्छी उपलब्धी हासिल की है. मेरा सपना जो छूट गया था, वो इसने पूरा कर दिया है. हमारा टारगेट यूपीएससी है, सबके आशिर्वाद से वो यूपीएससी भी क्रैक करेगी.'

मीमांसा ने बताया सफलता का राज: वहीं मीमांसा ने भी अपनी सफलता का राज बताया है. उन्होंने अभ्यर्थियों से छोटे-छोटे टारगेट सेट करने की बात कही है. बताया कि परीक्षा के लिए उन्होंने कोई कोचिंग की सहायता नहीं ली थी, बल्कि सेल्फ स्टडी कर दूसरी बार में ही इस मुकाम को हासिल किया है.

"मैंने किसी कोचिंग से पढ़ाई नहीं की, सेल्फ स्टडी पर मैंने मुख्य रूप से फोकस किया. लगभग 12 घंटे की सेल्फ स्टडी करती थी.परीक्षा पास करने के लिए कंसिस्टेंट रहना बहुत जरूरी है. छोटे-छोटे टारगेट सेट करें और समय-समय पर गैप लेकर अपनी हॉबी वाली चीजें भी करें. सभी चीजों से अवेयर रहना जरूरी है, ज्यादा प्रेशर नहीं लेना है."- मीमांसा, बीपीएससी टॉपर

मीमांसा की पढ़ाई-लिखाई: मीमांसा ने 2022 में पहला अटेम्प्ट लिया था, जिसमें उन्हें निराशा हाथ लगी थी. मीमांसा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माउंट एसीसी भागलपुर से इंटरमीडिएट तक की थी,उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्नातक और राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर किया.

ये भी पढ़ें :-

दादा जिस विभाग में क्लर्क थे, वहां पोती बनेगी अफसर, पटना की प्रियांगी मेहता बनी BPSC टॉपर

घर रहकर की तैयारी, पहले अटेम्ट में ही बने BPSC सेकेंड टॉपर, UPSC में इंटरव्यू राउंड बाकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details