बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्कूल प्रबंधन के रवैये के खिलाफ लोगों में नाराजगी, विरोध के बाद खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चे - भागलपुर में स्कूली खेल प्रतियोगिता

भागलपुर में स्कूली खेल प्रतियोगिता (School Sports Competition in Bhagalpur) में स्कूल प्रबंधन का उदासीन रवैया देखने को मिल रहा है. भागलपुर के भवानी कन्या मध्य विद्यालय के बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए स्कूल प्रबंधन ने मना कर दिया जिसके बाद छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में भवानी कन्या मध्य विद्यालय
भागलपुर में भवानी कन्या मध्य विद्यालय

By

Published : Dec 11, 2022, 12:52 PM IST

भागलपुर: बिहार केभागलपुर जिले के खंजरपुर स्थित भवानी कन्या मध्य विद्यालय (Bhavani Kanya Middle School in Khanjarpur) के छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. छात्रों ने स्कूली खेल प्रतियोगिता में स्कूल प्रबंधन के नहीं भेजे जाने के विरोध में ये हंगामे किया है. काफी दबाव के बाद स्कूल प्रबंधन छात्रों को जगदीशपुर में हो रहे खेलकूद प्रतियोगिता में भेजने के लिए मान गया जिसके बाद मामला शांत हुआ.

पढ़ें-हाय रे सिस्टम..! कड़ाके की ठंड में जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर, 300 छात्रों के लिए केवल दो कमरे

प्रतियोगिता के लिए 40 बच्चों का हुआ चयन: दरअसल आज जगदीशपुर प्रखंड में स्कूली बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होना था. भवानी कन्या मध्य विद्यालय के 40 बच्चों का चयन प्रतियोगिता के लिए किया गया था. लेकिन अब फंड के अभाव के कारण स्कूल के प्रधानाध्यापक ने छात्रों को खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नहीं भेजा. जिसके बाद स्कूली छात्र आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे.

प्राचार्य ने फंड नहीं मिलने का दिया हवाला: स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार ने बताया कि स्कूल का भवन जर्जर हो गया है और लगातार अधिकारियों और विभाग को जानकारी दिए जाने के बावजूद भवन ठीक नहीं कराया जा रहा. कुछ दिनों पूर्व जूनियर इंजीनियर के कहने पर उन्होंने भवन ठीक कराने के लिए अपने पैसे से काम भी लगाया है. अभी तक वह पैसा भी उन्हें वापस नहीं मिला है इसलिए वह अपना पैसा लगाकर बच्चों को प्रतियोगिता में भेजे जाने में असमर्थ है.

"स्कूल का भवन जर्जर हो गया है और लगातार अधिकारियों और विभाग को जानकारी दिए जाने के बावजूद भवन ठीक नहीं कराया जा रहा. कुछ दिनों पूर्व जूनियर इंजीनियर के कहने पर मैंने भवन ठीक कराने के लिए अपने पैसे से काम लगाया है. अभी तक वह पैसा भी मुझे वापस नहीं मिला है. मैं अपना पैसा लगाकर बच्चों को प्रतियोगिता में भेजे जाने में असमर्थ हूं."-दिलीप कुमार, प्रधानाध्यापक

पढ़ें-नालांदा में शिक्षकों की मनमानी पर भड़के छात्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिकसौरा में जड़ा ताला

ABOUT THE AUTHOR

...view details