भागलपुर: नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर महादलित टोला में गुरुवार दोपहर एक बजे के करीब एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा ने धोती का फंदा बनाकर पंखा से लटककर आत्महत्या कर ली. छात्रा का नाम प्रियंका कुमारी बताया जा रहा है. छात्रा नूरपुर हाइस्कूल में इंटर की पढ़ाई कर रही थी.
घर में अकेली थी छात्रा
घटना की सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि छात्रा ने किस कारण से आत्महत्या की है, इसकी जानकरी परिजनों ने पुलिस को अबतक नहीं दी है. पुलिस ने कई बार घरवालों से इस बारे में पूछा, लेकिन परिवार वालों ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया. छात्रा के पिता अनिल दास ने बताया कि नाथनगर गुदड़ी बाजार में उनकी सब्जी की दुकान है. गुरुवार सुबह आठ बजे वे दोनों बेटे और पत्नी के साथ दुकान चले गए थे. घर में प्रियंका बिल्कुल अकेली थी. दोपहर करीब एक बजे गांव के कुछ लोगों ने दुकान पर आकर प्रियंका की आत्महत्या कर लेने की सूचना दी.