भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत हो गई. बताया जाता है कि शनिवार को शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्लोकल हॉस्पिटल के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसें में बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक को भी हल्की चोट लगी है. मृतक की पहचान जिले के गोराडीह प्रखंड के सतजोरी के रहने वाला कैलाश यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : Bhagalpur Road Accident: बेकाबू कार पानी से भरे गड्ढे में गिरकर डूबी, दो की मौत
खंजरपुर में रहकर पढ़ता ता मृतक : मृतक राहुल कुमार की उम्र महज 23 वर्ष थी. वह भागलपुर के खंजरपुर इलाके में एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था. किसी काम से राहुल अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. वहीं छात्र राहुल की मौके पर मौत हो गई.
परिजन का रो-रोकर बुरा हाल : घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं बाइक पर सवार दूसरे युवक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. ट्रैक्टर से टक्कर के बाद उसे भी काफी चोट आई थी. घटना की सूचना दोनों युवकों के परिवार वालों को भी दे दी गई. राहुल के परिवार वाले बेटे की मौत की खबर सुनते ही बदहवाश हालत में घटनास्थल पर पहुंचे. मृत लड़के के पिता का रो रो कर बुरा हाल है.