भागलपुर में डूबने से छात्र की मौत भागलपुर: बिहार के भागलपुर में डूबने से छात्र की मौत हो गई. बताया जाता है कि युवक भागलपुर में रहकर पढ़ाई करता था. वह और उसके तीन अन्य साथी एसएम काॅलेज के पास सीढ़ी घाट में नहाने गए थे. इसी दौरान चारो डूबने लगे. तभी लड़कों को गंगा नदी में डूबता देख कुछ स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और तीन युवकों को बचा लिया. वहीं एक छात्र गहराई में चला गया था.
ये भी पढ़ें :भागलपुरः गंगा में डूबने से युवक की मौत, घर में शादी का माहौल मातम में बदल गया
चार दोस्त गए थे नहाने : घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की दो टीम अपने गोताखोरों के साथ एसएम काॅलेज सीढ़ी घाट पर पहुंची और डूबे युवक की खोज में जुट गई. कुछ देर बाद डूबे छात्र का शव बाहर निकाल लिया गया. मृतक छात्र की पहचान मधेपुरा जिले के पुरैनी के रहने वाले आदित्य राज के रूप में की गई. वह एसएम काॅलेज के पास एक लाॅज में रहकर पढ़ाई करता था. शव को पुलिस बरारी थाना की पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मधेपुरा का रहने वाला है मृतक : बताया जा रहा है कि आदित्य और उसके तीनों साथी एसएम काॅलेज के पास ही एक लाॅज में रहते थे. आदित्य की उम्र करीब 17 वर्ष थी. शनिवार को चारो दोस्त काॅलेज के पास सीढ़ी घाट में नहाने गए थे. इसी क्रम में चारो डूबने लगे. आदित्य के एक दोस्त ने बताया कि वेलोग सभी नहाने के लिए सीढ़ी घाट गए थे. तभी आदित्य डूबने लगा. हमलोगों ने बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वह गहराई में चला गया. इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने हमलोगों को बचा लिया. हमलोग डर से लाॅज में आ गए.
"सूचना मिलते ही हमलोग सीढ़ी घाट पहुंचे और दस मिनट के अंदर बाॅडी निकाल लिये. हमारी आठ लोगों की टीम थी और चार गोता खोर थे. अभी हमलोगों की टीम सुल्तानगंज से लेकर बटेश्वर स्थान तक एसडीआरएफ की टीम सभी जगह तैनात होती है. अभी विषहरी पूजा विसर्जन और फ्लड को लेकर सभी गंगा घाटों पर काम कर रही है. हमलोग सभी लोगों को समझा रहे हैं. फिर भी लोग छतों के ऊपर से नदी में छलांग लगाते हैं."- संजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर, एसडीआरएफ