भागलपुर: झारखंड के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भागलपुर पहुंचे. यहां पर एनडीए के घोषित उम्मीदवार अजय मंडल के साथ उन्होंने प्रेस वार्ता की. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वो जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने विकास कार्यों की सभी राशि को रोक रखा था .
'जब तेजस्वी डिप्टी सीएम थे, तब रोक रखी थी विकास की राशि, ताकि लोग सरकार पर करें छींटाकशी' - latest news
भागलपुर पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अजय मंडल की उम्मीदवारी को लेकर और एनडीए के कामों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की.
बीजेपी सांसद ने इसका कारण बताते हुए कहा कि तेजस्वी ने ऐसा इसलिए किया ताकि लोग सरकार पर छींटाकशी कर सके. आगे निशिकांत ने अपने संसदीय क्षेत्र में किए गए कार्यों का बखान किया. उन्होंने कहा कि गोड्डा में चारो तरफ विकास ही विकास हुआ है. वहीं, भागलपुर विकास के मामले में पीछे है. भागलपुर का विकास पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है.
क्या बोले उम्मीदवार
वहीं, मीडिया से बात करते हुए भागलपुर से जेडीयू प्रत्याशी अजय मंडल ने कहा कि मैं एक सरल इंसान हूं और आडंबर से काफी दूर हूं. मुझे जनता का आशीर्वाद की जरूरत है.उम्मीद भी है कि इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मजबूत करने के लिए जनता हमें दिल से आशीर्वाद देगी.