बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'देश को बनाने में नेहरू और मौलाना आजाद का योगदान बराबर, लेकिन आज खतरे में है संस्कृति' - मौलाना अबुल कलाम

कन्हैया कुमार ने कहा कि देश को बनाने में जितनी भूमिका पंडित जवाहर लाल नेहरू की है. उतनी ही मौलाना अबुल कलाम आजाद की भी है. ये बात उन्होंने शनिवार को भागलपुर में आयोजित एक आम जनसभा के दौरान कही.

कन्हैया कुमार

By

Published : Oct 20, 2019, 6:13 PM IST

भागलपुर:सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने जिले में आयोजित एक जन सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई को याद करते हुए अपना भाषण दिया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में सभी जाति और धर्मों के लोगों ने लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर आजादी की लड़ाई में राम प्रसाद बिस्मिल शहीद हुए तो अशफाक उल्ला खान भी तो शहीद हुए हैं.

शनिवार को भागलपुर पहुंचे कन्हैया कुमार ने संविधान के अधिकारों का वर्णन करते हुए लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा देश को बनाने में अगर पंडित जवाहर लाल नेहरू की भूमिका है, तो मौलाना अबुल कलाम आजाद की भी तो भूमिका है. उन्होंने कहा संविधान ने हम सभी को एक समान अधिकार दिया है.

क्या बोले कन्हैया कुमार

जनता के अधिकारों को छीना जा रहा है- कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार ने कहा कि आप दुनिया को देख लीजिए, जहां कहीं भी कोई तानशाह बैठता है. तो वो जनता के अधिकारों को छिनने की कोशिश करता है. अभी मैं महाराष्ट्र से आया हूं. वहां किसानों के अधिकार छीना जा रहा है. मामला 370 से जुड़ा है. वहां, अपराध तेजी से बढ़ रहा है. वहां के युवा देश बॉर्डर पर जान दे रहे हैं लेकिन समस्याएं तेजी से बढ़ रही है.

राजनीतिक बहस में मुख्य मुद्दे दूर...
कन्हैया कुमार ने राम मंदिर और 370 जैसे संवेदनशील मुद्दों पर जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा बेरोजगारी और देश की बड़ी समस्याओं को राजनीतिक बहस से दूर रखा जा रहा है. राजनीतिक बहस में सिर्फ राम मंदिर और 370 जैसे मुद्दे रखे जाते हैं. उन्होंने कहा कि क्या बच्चे को भूख लगती है तो पिता 370 लगा उसकी भूख मिटाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details