बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोमांचक मैच के साथ अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, फाइनल में मुजफ्फरपुर की कायम रही बादशाहत - बिहार में अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट

प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच मुजफ्फरपुर के रविराज को दिया गया. वहीं, बेस्ट गेंदबाजी का पुरस्कार भागलपुर के आदर्श और बेस्ट बल्लेबाजी का पुरस्कार मधुबनी के अभिनव कुमार को दिया गया.

under 17 cricket tournament concluded in bhagalpur
अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट

By

Published : Nov 29, 2019, 12:03 PM IST

भागलपुर: जिले के सैंडिस कंपाउंड में खेले जा रहे राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को फाइनल मैच के साथ समापन हो गया. 10 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाते हुए अपने खेल का प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसे राष्ट्रीय स्तर के लिए बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.

मुजफ्फरपुर ने जीता फाइनल मुकाबला
खेले गए फाइनल मैच में मेजबान भागलपुर को 2 रनों से हराकर मुजफ्फरपुर में अपनी बादशाहत कायम रखी है. पिछले साल खगड़िया में मुजफ्फरपुर ने मुंगेर टीम को हरा करना फाइनल मुकाबला जीता था. 20 ओवर के खेल में भागलपुर ने टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जहां मुजफ्फरपुर ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 84 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में भागलपुर की टीम 6 विकेट खोकर 82 रन ही बना सकी.

रोमांचक मैच के साथ अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

टूर्नामेंट में कुल 38 टीमों ने लिया भाग
मैच में निर्णायक की भूमिका में मधुबनी के सुरेंद्र नारायण सिंह और पटना के मोहम्मद जसीम अहमद मौजूद रहे. प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच मुजफ्फरपुर के रविराज को दिया गया. वहीं, बेस्ट गेंदबाजी का पुरस्कार भागलपुर के आदर्श और बेस्ट बल्लेबाजी का पुरस्कार मधुबनी के अभिनव कुमार को दिया गया. टूर्नामेंट में कुल 38 टीमों ने भाग लिया था. बता दें कि टूर्नामेंट का आगाज 19 नवंबर को हुआ था. जो 10 दिनों तक चला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details