भागलपुर: जिले में आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस एक्शन में दिख रही है. एसएसपी आशीष भारती ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान एसएसपी ने कई अहम निर्देश दिए.
भागलपुर स्थित एसएसपी आशीष भारती ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, को लेकर एसएसपी ने जरूरी निर्देश दिया. साथ ही पुलिस अधिकारियों को वाहन चेंकिग में तेजी लाने को निर्देश दिया. इस दौरान कई थानों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.