भागलपुर: पूरे भारतवर्ष में 21 दिन के लॉक डाउन की वजह से रोज कमाने खाने वाले लोगों की जिंदगी बदतर हो गई है. मंगलवार को भागलपुर में एक ऐसा ही वाकया सामने आया है. भूख से बदहाल जगदीशपुर के मोहम्मद नजीर ने उम्मीद लगाकर भागलपुर के एसएसपी को फोन कर दिया और मदद की गुहार लगाई. मोहम्मद नजीर ने एसएसपी आशीष भारती को कहा कि उनकी चाय की दुकान थी जो कि काफी दिनों से बंद पड़ी है और उनके छोटे-छोटे बच्चे और परिवार भूखे हैं.
भूखे व्यक्ति ने SSP से लगाई मदद की गुहार, मसीहा की तरह पुलिस ने की मदद - भागलपुर लॉक डाउन
लॉकडाउन के कारण भागलपुर में भूख से तड़प रहे लोगों ने एसएसपी आशीष भारती से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद एसएसपी ने हर संभव मदद की.
भूख की खबर मिलते ही एसएसपी आशीष भारती ने इसे गंभीरता से लिया. वे फौरन फोन करने वाले मो. नजीर की मदद के लिए जगदीशपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर राशन सामग्री पहुंचाने को कहा. साथ ही खुद एसएसपी आशीष भारती दल बल के साथ लाचार मो. नजीर के घर खाना लेकर पहुंच गाए. इस दौरान एसएसपी ने अन्य 25 परिवारों को भी भोजन करवाया. भोजन मिलते ही मो. नजीर के परिवार और अन्य लोगों के चेहरे पर मुस्कान की झलक देखने को मिली.
तारीफ के पात्र भागलपुर पुलिस
एक तरफ पुलिस सरकार के द्वारा घोषित किए गए संपूर्ण भारतवर्ष को लॉक डाउन कराने के लिए लगी हुई है. वैसी परिस्थिति में जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर भी भूखे और जरूरतमंद लोगों को खाने का सामान पहुंचा रही है. कुछ दिन पहले कई दिनों से खड़े ट्रकों के ड्राइवर को भी भागलपुर पुलिस ने एसएसपी आशीष भारती के कहने पर के खाना बनवा कर खिलाया जा रहा है. अपनी इस बेहतरीन छवि और मानवीय कार्यों के लिए भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है.