भागलपुर:वैश्विक संकट के तौर पर उभरे कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हजार के पार हो गई है, लेकिन अपनी जान की परवाह किए बगैर विषम परिस्थितियों में भी पुलिस वारियर्स की तरह सभी जगह मौजूद दिख रही है.
ऐसे में एसएसपी आशीष भारती की ओर से पुलिस लाइन में पुलिस जवानों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स (पीपीई) किट बांटे गए.
पुलिसकर्मियों में बांटे गए किट
बेंगलुरू की कंपनी से विशेष ऑर्डर पर 50 पीपीई किट मंगवाए गए हैं. इसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) और सदर अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों में बांटा गया. इन जगहों पर कोरोना संदिग्धों की जांच बड़ी संख्या में होती है. जबकि जेएलएनएमसीएच के आइसोलशनन वॉर्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी रखा जाता है. जिससे पुलिसकर्मियों में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है.
संक्रमण से बचाने की हर कोशिश
पूर्व में आइसोलेशन वार्ड के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों को 6 पीपीई किट सिलवाकर दिए गए थे. अलग-अलग जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए हर सम्भव उपाय की जा रही है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस सबसे ज्यादा आम लोगों से सड़क पर संपर्क में आती है. इसकी वजह से पारदर्शी शीट से तैयार फेस मास्क ट्रैफिक पुलिस को भी उपलब्ध कराया गया है. जिसे वे हमेशा लगाकर उपयोग में ला सकते हैं और अपने को सुरक्षित रख सकते हैं.