भागलपुर: जिले के जीरोमाइल बहादुरपुर स्थित 25 साल से बंद पड़ी स्पिन सिल्क मिल (Spin Silk Mill) के कर्मियों के लिए आज का दिन लकी साबित हुआ. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने मिल के कर्मियों को 25 सालों से बाकी वेतन का 6 महीने का चेक वितरित किया. चेक मिलने से मिल में काम करने वाले और रिटायर्ड कर्मियों के चेहरे पर खुशी दिखी. वहीं, मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बाकी वेतन दिलाये जाने का आश्वासन भी दिया.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, सोमवार को जातीय जनगणना को लेकर PM मोदी से मिलेंगे
बता दें कि स्पिन सिल्क मिल में काम करने वाले कर्मियों का करीब 25 साल का वेतन बाकी है. बकाये वेतन की मांग को लगातार मिल कर्मी सरकार से गुहार लगा रहे थे. आज इन कर्मियों को 6 माह का वेतन मिला. जिससे इनकी एक बार फिर से उम्मीद जगी है. मिल में कार्यरत, सेवानिवृत्त और मृतकों के आश्रितों को मिलाकर 300 कर्मियों को 6 माह के वेतन चेक मिला. इसके अलावा 250 कार्यशील बुनकरों को 10 हजार का चेक दिया गया. हालांकि वेतन के इंतजार में कई कर्मचारी दुनिया को छोड़ दिये और कई लोगों ने वेतन मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन 6 महीने का चेक मिलने पर एक बार फिर से सभी की उम्मीद जगी है.