भागलपुर: लॉकडाउन-टू कि शुरुआत के बाद जिला प्रशासन पूरी सख्ती से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निगरानी कर रही है. जिले में कई जगहों को कोरोना संदिग्ध क्षेत्रों के रुप में चिन्हित कर वहां विशेष पेट्रोलिंग की की जा रही है. कई वरीय पदाधिकारियों को भी इस काम में लगाया गया है.
भागलपुर: लॉकडाउन-2 में प्रशासन सख्त, भीड़-भाड़ वाले इलाको में की जा रही विशेष निगरानी
लॉकडाउन-टू को लेकर रिवाइज गाइडलाइन के अनुसार भागलपुर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सभी थानों में पेट्रोलिंग के लिए एक-एक अतिरिक्त वाहन दिया जा रहा है.
लॉकडाउन-टू को लेकर रिवाइज गाइडलाइन के अनुसार भागलपुर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सभी थानों में पेट्रोलिंग के लिए एक-एक अतिरिक्त वाहन दिया जा रहा है. इससे लॉकडाउन को और भी ज्यादा सख्ती से अनुपालन कराने में सहायता मिलेगी. उन्होंने बताया कि कुछ जगहों जैसे श्मशान घाट और कब्रिस्तान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. जबकि सरकार की ओर से यह स्पष्ट निर्देश है कि शव के अंतिम यात्रा या श्राद्ध कर्मों में 20 से अधिक लोग ना हो. साथ ही इन कार्यक्रमों में जो लोग रहेंगे वो भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन करेंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि जिले के ईशाकचक थाने में इस नियम का उल्लंघन करने पर एक मामला दर्ज किया गया है.
तत्परता से की जा रही मेडिकल स्क्रीनिंग
आशीष भारती ने बताया कि विदेश से आए लोगों का जिला प्रशासन पूरी तत्परता से स्क्रीनिंग कर रही है. साथ ही उनके परिवारवालों कि भी जांच कर क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि नालंदा में भी एक तबलीगी मरकज जमात की मीटिंग हुई थी, जिसमें भागलपुर से 7 लोग शामिल हुए थे. उनकी भी मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है. यदि कुछ पाया जाता है तो उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.