बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: मास्क को लेकर विशेष चेकिंग अभियान, जगह-जगह किया गया बैरिकेडिंग - मास्क चेकिंग अभियान

एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के आदेश पर नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न स्थानों पर खास चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें इस दौरान जो लोग बिना मास्क और हेलमेट के पाए गए हैं उन्हें 50-50 रूपए का जुर्माना लगाया गया है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Sep 1, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 5:50 PM IST

भागलपुर(नवगछिया): कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सख्ती बरत रहा है. आए दिन कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है. जिसको लेकर नवगछिया में एसपी के आदेश पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान जो लोग बिना मास्क और हेलमेट के पाए जा रहे हैं, उन्हें 50-50 रूपए का जुर्माना लगाया जा रहा है.

विशेष चेकिंग अभियान

बिहार सरकार के आदेश के अनुसार 6 जुलाई से बिना मास्क और वाहन चालक को बिना हेलमेट के सड़को पर नहीं निकलना है. इसको लेकर जिले के एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के आदेश पर नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न स्थानों पर खास चेकिंग अभियान चलाया गया. लोगों में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक प्रशिक्षु दरोगा की एक टीम और कुछ कांस्टेबल ने जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर चालान काटना शुरु कर दिया.

जगह-जगह बैरिकेडिंग कर चलाई मुहिम

पूरे शहर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान
थानाध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि यह मास्क चेकिंग अभियान एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के आदेश पर पूरे शहर में चलाया गया है. इस दौरान कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया है. जहां इस चेकिंग अभियान के दौरान कुल 8 हजार रुपये का चालान कटा गया है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details