बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः सभी पंचायतों में होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजन, लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे अधिकारी

जिले में कुल 242 पंचायत है. विशेष ग्राम सभा में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इसमें मुख्य रूप से आरटीपीएस, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, सड़क, जीविका, कृषि, पशुपालन, राजस्व ,स्वास्थ्य, बिजली, लोक शिकायत निवारण सहित अन्य विभाग शामिल होंगे.

By

Published : Mar 17, 2020, 1:35 PM IST

bhagalpur
bhagalpur

भागलपुरः जिले के सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत सरकारी अफसर गांव में जाकर लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का फीडबैक लेंगे. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं और उसमें क्या सुधार की जरूरत है इसकी जानकारी इकट्ठा की जाएगी.

लगाए जाएंगे विभिन्न विभागों के स्टॉल
जिले में कुल 242 पंचायत है. विशेष ग्राम सभा में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इसमें मुख्य रूप से आरटीपीएस, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, सड़क, जीविका, कृषि, पशुपालन, राजस्व ,स्वास्थ्य, बिजली, लोक शिकायत निवारण सहित अन्य विभाग शामिल होंगे.

पेश है रिपोर्ट

लोगों की समस्याओं का समाधान
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि विशेष ग्रामसभा की तैयारी शुरू हो गई है. यह 16 मार्च से 30 अप्रैल के बीच लोगों की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से आयोजित की जाएगी. राज्य सरकार के निर्देश पर सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें जिला अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारी शामिल होंगे. लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details