बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान, 3 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार - जगदीशपुर थाना

एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस की ओर से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी लॉ एंड आर्डर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.

प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती

By

Published : Aug 2, 2019, 12:49 PM IST

भागलपुर: जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इस बाबत वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने कई संगीन मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस की ओर से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी लॉ एंड आर्डर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. इस दौरान चौबीस घंटे के अंदर तीन कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की सफलता को दर्शाता है.

प्रेस वार्ता कर जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आशीष भारती

हत्या ,लूट और आर्म्स एक्ट मामले में हुए गिरफ्तार
तीन कुख्यात अपराधी देवराज यादव, बबलू मिश्रा और अरुण कुमार साह को किया गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. ये अपराधी हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने कुख्यात अपराधी देवराज यादव को जिले के लोदीपुर थाना के खुटाहा गांव से गिरफ्तार किया. वहीं सजौर थाना से बबलू मिश्रा और सुलतानगंज थाना से अरुण कुमार साह को हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया.

हत्या कर गंगा में फेंक दिया था शव
पुलिस ने बताया की देवराज यादव ने अंतर्गत मुखेरिया गांव में जमीनी विवाद में रंजीत कुमार सिंह नामक व्यक्ति को गोली मार दी थी. वहीं अरुण कुमार साह ने सुल्तानगंज थाना अंतर्गत एक ज्वेलरी के दुकान में काम करने वाले रंजीत नामक एक युवक की हत्या कर गंगा नदी में फेंक दिया था. इस माामले में अरुण कुमार साह ने अपने बयान में पांच अन्य अभियुक्तों का नाम भी बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details