भागलपुर(नवगछिया):गणतंत्र दिवस के मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज को केंद्र सरकार के उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. बता दें कि इस बार बिहार के मुख्यालय पर उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक से सम्मानित किया गया. सरकार ने इसकी अधिसूचना पहले ही जारी कर दी है.
18 पुलिसकर्मी सम्मानित
एसपी सुशांत कुमार सरोज सहित 18 पुलिसकर्मियों का भी पदक के लिए चयन किया गया है. इस मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि यह पुरस्कार हर साल किसी न किसी को दिया जाता है. इस साल मुझे मिला है. इस पुरस्कार को देने से पहले उसके 15 साल के कार्यकाल को देखा जाता है. फिर उक्त अधिकारी को सम्मानित किया जाता है.