बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: एसपी सुशांत कुमार सरोज की अपील, कोरोना गाइडलाइन का करें पालन - कोरोना गाइडलाइन का पालन के लिए एसपी ने की अपील

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नवगछिया एसपी ने शहरवासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा कि घर में रहें, सुरक्षित रहें.

एसपी सुशांत कुमार सरोज
एसपी सुशांत कुमार सरोज

By

Published : Apr 27, 2021, 7:02 AM IST

भागलपुर:नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बढ़तेकोरोना संक्रमणको लेकर शहरवासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालनकरने की अपील की है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में एसपी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कोरोना की इस घड़ी में स्वयं को संयमित रखने की सलाह दी. उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार द्वारा दिए गए सभी आदेशों का पालन करें और जिलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किए गए समय पर ही घरों से निकलें.

इसे भी पढ़े: पटना एयरपोर्ट पहुंची रेमडेसिविर इंजेक्शन की पहली खेप

हल्के में न लें कोरोना की दूसरी लहर को
नवगछिया एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को हल्के में ना लें. संभव हो तो डबल मास्क का उपयोग करें क्योंकि वैज्ञानिकों द्वारा सुझाया n95 मास्क महंगा होने के कारण सभी इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं. इसलिए मास्क के ऊपर भी गमछा रखें.

एसपी ने कहा कि स्थिति दिनोंदिन भयावह होती जा रही है. इसलिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें. साथ ही शादी समारोह में ज्यादा भीड़ ना जुटाएं.

इसे भी पढ़े: बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' आज से शुरू

एसपी ने कहा कि मात्र फाइन करना कोरोना से बचने का हल नहीं है. इसलिए अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें. इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग स्वअनुशासन का पालन करें और सुरक्षित रहें. एसपी ने व्यवसायियों से भी सुरक्षित रहकर व्यवसाय करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details