भागलपुर:नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बढ़तेकोरोना संक्रमणको लेकर शहरवासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालनकरने की अपील की है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में एसपी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कोरोना की इस घड़ी में स्वयं को संयमित रखने की सलाह दी. उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार द्वारा दिए गए सभी आदेशों का पालन करें और जिलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किए गए समय पर ही घरों से निकलें.
इसे भी पढ़े: पटना एयरपोर्ट पहुंची रेमडेसिविर इंजेक्शन की पहली खेप
हल्के में न लें कोरोना की दूसरी लहर को
नवगछिया एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को हल्के में ना लें. संभव हो तो डबल मास्क का उपयोग करें क्योंकि वैज्ञानिकों द्वारा सुझाया n95 मास्क महंगा होने के कारण सभी इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं. इसलिए मास्क के ऊपर भी गमछा रखें.