भागलपुर: जिले के चर्चित धुरी यादव उर्फ चिरंजीवी यादव हत्याकांड में शामिल अपराधी सूरज तांती को भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूरज तांती के ऊपर तीन हत्या सहित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. इस बात की जानकारी भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने दी.
कई मामले हैं दर्ज
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि धुरी यादव हत्याकांड और गौतम यादव हत्याकांड सहित 2 साल पूर्व सूरज तांती ने बरारी स्थित मायागंज अस्पताल के पास एक महिला को दौड़ाकर गडासे से गला काट कर हत्या कर दी थी. इसके अलावा सूरज के खिलाफ गोलीबारी करने और लूटपाट करने का मामला भी दर्ज है. उन्होंने कहा कि सूरज तांती ने लगातार अपराधिक घटना को अंजाम दिया है. उसके खिलाफ भागलपुर पुलिस सीसीए का प्रस्ताव भी समर्पित करेगी. एसएसपी ने बताया कि सूरज ने पूछताछ में धुरी यादव हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.