बिहार

bihar

कलयुगी बेटे ने 75 वर्षीय वृद्ध मां को पीट पीटकर मार डाला, आरोपी पुत्र गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2022, 11:06 PM IST

भागलपुर में हत्या (Murder in Bhagalpur) का मामला सामने आया है. एक कलयुगी बेटे ने अपनी 75 साल की वृद्ध मां को पीट पीटकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

बेटे ने वृद्ध मां की हत्या की
बेटे ने वृद्ध मां की हत्या की

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में बेटे ने मां को मौत के घाट उतार (son killed his mother) दिया. इस घटना के सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटना नवगछिया थाना (Naugachia Police Station) क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी की है. बताया जा रहा है कि बेट और मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद बेटे ने अपनी 75 वर्षीय मां को बेहरमी से पीट पीटकर हत्या कर दी. इससे पहले भी वह अपनी मां के साथ मारपीट करता था. जिस वजह से कई बार जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:रोहतास में युवक की हत्या पर भड़के लोग, AIKMKS के कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई तीखी नोंकझोक

मानसिक रूप से बीमार है आरोपी:जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान हीरा देवी (75) स्वर्गीय गणेश पोद्दार की पत्नी के रूप में हुई है. वह नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी में रहती थी. मृतक के तीन बेटे है. जिनमें से एक रघुवीर पोद्दार मानसिक रूप से बीमार है. वह कई बार अपने घरवालों से मारपीट के आरोप में जेल जा चुका है. इस बार मारपीट के दौरान उसने अपनी मां को पीट पीटकर हत्या कर दी. मृतक के शरीर से चोट के कई निशान मिले हैं. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी मां की बेहरमी से पिटाई की है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया: नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण(SHO Bharat Bhusan) ने बताया कि आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. शव पर जख्म के कई निशान पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. वहीं पड़ोसियों का कहना है कि दोनों मां बेटे घर में अकेले रहते थे. आरोपी घर में बराबर मारपीट करता था. अपनी मां की भी जनावर की तरह पिटाई करता था. वह सुबह से ही अपनी मां के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर रहा था.

यह भी पढ़ें:पटना में दहेज के लिए हत्या: '5 लाख नहीं दिये तो मेरी छोटी बहन को मार डाला'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details