भागलपुर: समाजसेवी चिरंजीवी यादव उर्फ धुरी यादव की हत्या कर दी गयी है. शहर के उर्दू बाजार निवासी धुरी यादव को उनके घर के सामने बेखौफ अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी. स्थानीय लोग घायल अवस्था में समाजसेवी को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.
भागलपुर के चर्चित समाजसेवी की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - मायागंज अस्पताल
मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. वहीं, हत्या की जानकारी पर नगर विधायक अजीत शर्मा भी अस्पताल पहुंचे. बता दें कि मौके पर पहुंचकर विधायक ने शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही शोक संतप्त परिवार को ढांढस भी बंधाया.
हत्या की जानकारी पर नगर विधायक अजीत शर्मा भी अस्पताल पहुंचे. बता दें कि मौके पर पहुंचकर विधायक ने शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही शोक संतप्त परिवार को ढांढस भी बंधाया.
इलाके में तनाव और दहशत का माहौल
घटना तारापुर थाना क्षेत्र के उर्दूबाजार की है. बता दें कि चिरंजीवी यादव काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति के महामंत्री थे. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ में जुट गई. वहीं, घटना से पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है.
'विशेष टीम का किया गया है गठन'
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को चिरंजीवी यादव उर्फ धुरी यादव को गोली मारने की जानकारी शाम 6 बजे के बाद मिली. अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. साथ ही एसएसपी ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है. अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएसपी ने बताया कि अभी तक मृतक के परिवारिजनों की ओर से एफआईआर नहीं कराया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.