भागलपुर:बिहार के भागलपुर में शराब तस्कर (Liquor Smuggler Arrested in Bhagalpur) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के टीओपी थाना जगदीशपुर ने भागलपुर जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर मध्यप्रदेश के नंबर प्लेट वाली लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ हो रही छापेमारी के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.
पढ़ें-भागलपुर में पुलिस नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो में छुपाई गई थी शराब, तस्करों के तरीके से सभी दंग
सफेद रंग की कार से शराब का काला कारोबार: भागलपुर जिला के बाईपास टीओपी थाना जगदीशपुर प्रभारी ओमप्रकाश के द्वारा शराब माफियाओं पर कार्रवाई की गई है. बता दें कि गुप्त सूचना मिली थी कि हंसडीहा एवं भागलपुर मुख्य सड़क पर मध्य प्रदेश की नंबर वाली सफेद रंग की कार तेज गति से भागलपुर की तरफ जा रही है. सूचना मिलने के बाद तुरंत वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी और उनके दिशा निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाईपास टीओपी जगदीशपुर पुलिस के द्वारा पीछा किया गया एवं थाने के सामने वाले चौराहे की सड़क की नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. पुलिस को देख कर कार से एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस बल के द्वारा कर पकड़ लिया गया.