बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में लग्जरी कार से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - भागलपुर में अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर और शराबी रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन शराब तस्करी के लिए तस्कर नई योजनाएं बना रहे हैं. इस बार पुलिस ने भागलपुर में अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर (Smugglers with liquor in Bhagalpur) को गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में शराब तस्कर गिरफ्तार
भागलपुर में शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2022, 2:25 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में शराब तस्कर (Liquor Smuggler Arrested in Bhagalpur) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के टीओपी थाना जगदीशपुर ने भागलपुर जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर मध्यप्रदेश के नंबर प्लेट वाली लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ हो रही छापेमारी के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.

पढ़ें-भागलपुर में पुलिस नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो में छुपाई गई थी शराब, तस्करों के तरीके से सभी दंग

सफेद रंग की कार से शराब का काला कारोबार: भागलपुर जिला के बाईपास टीओपी थाना जगदीशपुर प्रभारी ओमप्रकाश के द्वारा शराब माफियाओं पर कार्रवाई की गई है. बता दें कि गुप्त सूचना मिली थी कि हंसडीहा एवं भागलपुर मुख्य सड़क पर मध्य प्रदेश की नंबर वाली सफेद रंग की कार तेज गति से भागलपुर की तरफ जा रही है. सूचना मिलने के बाद तुरंत वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी और उनके दिशा निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाईपास टीओपी जगदीशपुर पुलिस के द्वारा पीछा किया गया एवं थाने के सामने वाले चौराहे की सड़क की नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. पुलिस को देख कर कार से एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस बल के द्वारा कर पकड़ लिया गया.

"गुप्त सूचना मिली थी कि हंसडीहा एवं भागलपुर मुख्य सड़क पर मध्य प्रदेश की नंबर वाली सफेद रंग की कार तेज गति से भागलपुर की तरफ जा रही है. सूचना मिलने के बाद तुरंत वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी और उनके दिशा निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाईपास टीओपी जगदीशपुर पुलिस के द्वारा पीछा किया गया एवं थाने के सामने वाले चौराहे की सड़क की नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. पुलिस को देख कर कार से एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस बल के द्वारा कर पकड़ लिया गया."-ओमप्रकाश,टीओपी थाना प्रभारी,जगदीशपुर

10 कार्टून शराब जप्त: पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उससे 10 कार्टून भारी संख्या में विदेशी शराब बरामद हुआ. शराब कार्टून पर झारखंड का पेपर लगा हुआ है पुलिस के द्वारा जप्त विदेशी शराब, सफेद रंग की कार एवं एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया. पुलिस की पूछताछ में अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा हुए व्यक्ति ने अपना नाम रंजीत शाह थाना सोनबरसा बताया है. सफेद रंग की कार के मालिक का पुलिस जांच कर रही है. गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है.

पढ़ें-VIDEO: बिहार में जिन्हें पकड़नी है शराब, वहीं हैं नशे में चूर, मजाक बनकर रह गई शराबबंदी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details