भागलपुरः बिहार के भागलपुर में ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 24 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. इशाकचक थाने की पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर बांका जिले के शंभूगंज थानाक्षेत्र, गुलनी कुशाहा निवासी विधानचंद्र सिंह का 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया जा रहा है. उसे पुलिस ने शुक्रवार की संध्या गश्ती के दौरान थानाक्षेत्र के नीलकंठ नगर स्थित होमगार्ड ऑफिस के पास से दबोच लिया. वह वहां मादक पदार्थ की डिलीवरी के लिए क्षेत्र में चहलकदमी कर रहा था. सन्देह के आधार पर पुलिस ने उसे रोका तो वह भागने लगा. उसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा.
ये भी पढ़ेंःभागलपुर में ब्राउन शुगर समेत सात युवक गिरफ्तार, 10 मोबाइल बरामद किये गये
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाईः पुलिस की माने तो गुप्त गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा गया. उसकी तलाशी के दौरान पुलिस को उसकी जेब से 24 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ 18 हजार रुपये नगद और एक एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद हुआ है. मौत की पुड़िया (ब्राउन शुगर) को खपाने के लिए तस्कर द्वारा पांच-पांच ग्राम के अलग-अलग पुड़िया भी तैयार किया गया था, जो छोटे-छोटे काले पन्नी में पैक था.
एक माह से गोरख धंधे में था लिप्तःगिरफ्तार तस्कर की मानें तो वह खुद को भागलपुर के टीएनबी कॉलेज का छात्र बता रहा है. बीते एक माह से इस गोरख धंधे में लिप्त था. उसे बांका जिले के ही एक तस्कर ने मौत का सामान उपलब्ध कराया था. बकायदा इसके बदले उसने बीते एक माह के अंदर उक्त तस्कर के बैंक खाते में आठ से दस लाख रुपये भी ट्रासंफर किया है. हालांकि, रुपये के ट्रांसफर की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जांच में जुटी पुलिसः फिलहाल इशाकचक पुलिस गिरफ्तार तस्कर को थाना लाकर उससे पूछताछ में जुटी है. उसे शनिवार को एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. पूरे मामले पर एएसपी सिटी शुभम आर्य ने कहा कि नशे के सौदागरों को जितना जोर लगाना है, वो लगा लें. वे कभी भी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सकेंगे. गिरफ्तार तस्कर के बैकग्राउंड को पुलिस खंगालने में जुटी है. देर रात इसके अन्य सहयोगियों को भी पुलिस अपनी गिरफ्त में लेगी. इससे इसके बड़े नेटवर्क का खुलासा भी हो पाएगा. पूरे अभियान को इशाकचक थाने में तैनात एसआई पूजा शर्मा के नेतृव में अंजाम दिया गया. इस दौरान सिपाही सूर्यदेव पासवान और राजा राम कुमार भी मौजूद थे.
" नशे के सौदागरों को जितना जोर लगाना है, वो लगा लें. वे कभी भी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सकेंगे. गिरफ्तार तस्कर के बैकग्राउंड को पुलिस खंगालने में जुटी है. देर रात इसके अन्य सहयोगियों को भी पुलिस अपनी गिरफ्त में लेगी. इससे इसके बड़े नेटवर्क का खुलासा भी हो पाएगा"- शुभम आर्य, एएसपी सिटी