बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नए लुक में दिखेगा इंटर स्कूल, मॉडर्न तरीके से पढ़ेंगी अब छात्राएं - सरकार ने दिया स्मार्ट क्लास की सुविधा

मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल छात्राओं ने कहा कि हम लोगों को यह हमेशा एहसास होता था कि स्मार्ट क्लास केवल महंगे प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए होते हैं. उस समय हमें लगता था की आखिर हम लोग को यह सुविधा सरकार क्यों नहीं देती है. लेकिन हमारे स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू होने की वजह से हम लोग काफी खुश हैं

मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल में स्मार्ट क्लास

By

Published : Aug 3, 2019, 2:49 PM IST

भागलपुर: जिले के मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल में बिहार शिक्षा परियोजना के तहत एक स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गयी. इस स्मार्ट क्लास का रिबन कांग्रेस पार्टी के विधायक अजित शर्मा ने काटा. इस अवसर पर उन्होनें सरकार के बेहतर शिक्षा नीति की सराहना की और छात्राओं को आधुनिक सूचना तकनीक के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने में इस योजना को काफी अच्छा बताया.

मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल में स्मार्ट क्लास की शुरुआत

भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजित शर्मा स्मार्ट क्लास का रिबन काटते हुए
दरअसल, पहले प्राइवेट स्कूलों में ही स्मार्ट क्लास का सुविधा हुआ करता था. इसके बाद सरकार ने अपनी शिक्षा नीति में बदलाव करते हुए बहुत से सरकारी स्कूलों में भी इसकी शुरुआत की. इस नये पहल को बिहार सरकार ने भी अपनाया और भागलपुर के मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल में एक स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया. इस स्मार्ट क्लास का रिबन कांग्रेस पार्टी के विधायक अजित शर्मा ने काटा. वहीं सरकार के बेहतर शिक्षा नीति का जमकर तारीफ की. अजित शर्मा ने कहा कि छात्राओं को इससे बहुत लाभ होगा और उन्हें बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने शिक्षकों को इस बेहतर शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा छात्राओं तक पहुंचाने की गुजारिश की.
मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल में स्मार्ट क्लास की शुरुआत

स्मार्ट क्लास ने दिया छात्राओं को कुछ करने का हौसला
छात्राओं ने कहा कि हम लोगों को यह हमेशा एहसास होता था कि स्मार्ट क्लास केवल महंगे प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए होते हैं. उस समय हमें लगता था की आखिर हम लोग को यह सुविधा सरकार क्यों नहीं देती है. लेकिन हमारे स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू होने की वजह से हम लोग काफी खुश हैं और आशा करते हैं इस स्मार्ट क्लास का हमें भरपूर फायदा होगा. इससे हम लोग अपने भविष्य में कुछ बेहतर करने के लिए सफल हो पाएंगे.

विधायक अजित शर्मा ने किया का उद्घाटन करते हुए

ABOUT THE AUTHOR

...view details