भागलपुर (नाथनगर):जिले केमधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप 6 वर्षीय बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया. घायल अवस्था में परिजनों ने बच्चे को अस्पताल लेकर जा रहे थे, इसी बीच उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी मंसर यादव के 6 वर्षीय पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है. पिता मंसर यादव ने बताया कि बेटा करीब 9 बजे सड़क किनारे खेल रहा था. ट्रक रहमत बाग की तरफ से आ रहा था और वह उसकी चपेट में आ गया.
JLNMCH ले जाने के क्रम में हुई मौत
उन्होंने बताया कि ट्रक का पीछे वाला चक्का उसके कमर के उपर चढ़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में हमलोग इलाज के लिए उसे जेएलएनएमसीएच लेकर जा रहे थे. लेकिन इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई.
ट्रक चालक हुआ गिरफ्तार
मधुसुदनपुर ओपी इंचार्ज मिथिलेश कुमार ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक की पहचान मुंगेर जिला के संग्रामपुर निवासी मनोज यादव के रूप में हुई है.