भागलपुर:उधार में मुर्गा देने से मना किया तो दबंगों ने पॉल्ट्री फार्म में तेजाब फेंक दिया. इस घटना में 6 लोग झुलस गए, जबकि पॉल्ट्री फार्म संचालक बाल-बाल बच गए. घटना मंगलवार की रात सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव की है.
पीड़ित ने बताया कि उधार का मुर्गा नहीं देने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा मारपीट किया गया और घर में रखे तेजाब फेंक दिया. तेजाब से घायल पीड़ित ने बताया कि पैसों की लेनदेन को लेकर पहले मारपीट किया और फिर तेजाब फेंककर घायल कर दिया.