भागलपुर:जिले में भारी बारिश के कारण विभिन्न जगहों पर दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना हनुमान घाट के पास मंदिर की पुरानी दीवार गिरने से 3 लोगों की दबने के कारण उनकी मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना महाराजघाट पर दीवार गिरने 2 लोगों की मौत हो गई. साथ ही सुंदरवन के पास 1 लोग की दीवार के मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई.
कई दिनों से बारिश होने के कारण हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. इसी कारण से दीवार भींगी हुई थी. जिस कारण से यह ढ़ह गई और इसके नीचे लोगों के दबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान हनुमानघाट के पास सुकराल दास, क्षितीज कुमार, विवेक कुमार. वहीं, महाराजाघाट के पास सलोनी कुमारी, अनिल शर्मा और सुन्दरवन के पास विकासचन्द्र दास की मौत हो गई है.
दिवार ढ़हने से लोगों की हुई मौत गंगा स्नान करने के लिए जुटे थे लोग
घटना के बारे में हनुमान घाट निवासी गुड्डू ने बताया कि घटना उस वक्त घटी जब सुबह लोग गंगा स्नान करने के लिए जुटे हुए थे. इस घटना में कई लोग दब गए लेकिन तीन की मौत हो गई. कई घायल हुए पर उनका पता नहीं चल पाया. क्योंकि घायलों को उनके परिजनों ने तुरंत अस्पताल लेकर चले गए.
घटना के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी सुबह-सुबह घाट पर थी भीड़
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने इस घटना के बारे में बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में तीन जगह दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है. एक गंभीर रूप से घायल है जिसका मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. सिटी डीएसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आज शरदिये नवरात का आरंभ हो रहा था ,जिसको लेकर सुबह- सुबह घाट पर भीड़ लगी थी. लगातार हो रही बारिश के कारण दिवार गिर गई. जिसके कारण तीन अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई है.