भागलपुर: जिले में सोमवार को 'प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन फैमिली' ने जेल रोड स्थित वृंदावन हॉल में पर्यावरण पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पर्यावरण के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने वाले 600 बच्चों को जूनियर एनवायरोमेंटलिस्ट अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया.
भागलपुर: पर्यावरण जागरुकता के लिए काम कर रहे स्कूली बच्चों को किया गया सम्मानित
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन फैमिली की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सेव वाटर, सेव लाइफ और एक वृक्ष अपनाओ विषय पर अपना विचार भी प्रस्तुत किया.
पर्यावरण से संबंधित मॉडल का प्रदर्शन
गौरतलब है कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन फैमिली की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सेव वाटर, सेव लाइफ और एक वृक्ष अपनाओ विषय पर अपना विचार भी प्रस्तुत किया. बता दें कि कार्यक्रम में कई स्कूली बच्चों ने प्रदर्शनी भी लगाया था, जिसमें वातावरण, सजगता, पानी बचाओ और पौधों की रक्षा करने से संबंधित मॉडल का प्रदर्शन किया गया.
200 बच्चों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में 200 प्राइवेट स्कूलों से तीन-तीन बच्चे अवार्ड के लिए चयनित किए गए हैं. वहीं, कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन फैमिली के सेक्रेटरी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, वायु प्रदूषण और जल संरक्षण को लेकर मॉडल तैयार करने वाले करीब 200 बच्चों को सम्मानित किया गया.