भागलपुर: बिहार के भागलपुर(Bhagalpur) में भाभी द्वारा देवर का गुप्तांग काटे जाने का मामला सामने आया है. बड़ा भाई कमाने के लिए बाहर रहता था. घर में रह रहा देवर भाभी पर गंदी नजर रखता था. महिला को अकेली देख उसने कमरे में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश की. अपनी अस्मत बचाने की कोशिश में महिला ने देवर के गुप्तांग पर धारदार हथियार से वार कर दिया.
यह भी पढ़ें-थाने के चौकीदार ने दलित महिला को डायन बताकर सरेआम पीटा, खाकी ने भी नहीं सुनी फरियाद
घायल युवक भागलपुर के मायागंज अस्पताल (Mayaganj Hospital Bhagalpur) में अपना इलाज करा रहा है. गुरुवार को हुई इस घटना की जानकारी शुक्रवार को सामने आई. इस मामले में दोनों तरफ से केस दर्ज कराया गया है. घटना नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र की है. गुप्तांग काटे जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजन इलाज के लिए पहले उसे स्थानीय पीएचसी में ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने युवक को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. आरोपी युवक की पत्नी ने महिला से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई.