बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव की वाकपटुता के कारण मैं बिहार से हुआ रूबरू- हंसराज रघुवंशी - bhagalpur news

मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने बिहार को लालू यादव के नाम से जाना है.

हंसराज रघुवंशी
हंसराज रघुवंशी

By

Published : Feb 16, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 9:35 PM IST

भागलपुर: 'मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी शंभू नाथ रे....' के गाने से मशहूर हुए गायक हंसराज रघुवंशी रविवार को बिहार के भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि वह पहली बार बिहार आए हैं. यहां के लोग काफी शांत स्वभाव के हैं. गायक हंसराज ने कहा कि वो बिहार को लालू यादव के नाम से जानते हैं.

हंसराज ने कहा कि लालू यादव के बोलने का तरीका, उनकी बातों में वाकपटुता और उनकी कॉमेडी करने वाली बातों से बिहार से रूबरू हुआ. उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव के हमेशा सुर्खियों में बने रहने के कारण बिहार को जान पाया.

भागलपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'प्रसिद्धि सिर्फ फिल्मी गीतों से ही नहीं मिलती'
पत्रकारों से बातचीत में गायक हंसराज ने कहा कि प्रसिद्धि सिर्फ फिल्मी गीतों से ही नहीं मिलती. आप अच्छे भजन से भी फेमस हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे भजन ने ही प्रसिद्ध बनाया है. देश और दुनिया में लाखों लोग हमारे भजन को सुन रहे हैं.

'हर व्यक्ति में हो देशभक्ति'
हंसराज रघुवंशी ने देशभक्ति पर अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि देशभक्ति हर व्यक्ति के अंदर में होनी चाहिए. हमें जब भी मौका लगता है, हम देश के लिए और शहीदों को याद करते हैं.

Last Updated : Feb 16, 2020, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details