सुल्तानगंज में श्रावणी मेला का उद्घाटन भागलपुर : बिहार के भागलपुर स्थित सुल्तानगंज में श्रावणी मेला 2023 का उद्घाटन मंगलवार को भूमि सुधार विभाग व राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने किया. इस अवसर पर कृषि विभाग के मंत्री कुमार सर्वजीत और विशिष्ट अतिथि में बांका सासंद गिरिधारी यादव मौजूद थे. उद्घाटन के दौरान एक चित्र पुस्तक का विमोचन किया गया. सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम के नमामि गंगे घाट पर सारा आयोजन हुआ. कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सहित तमाम पदाधिकारियों को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें : Shravani Mela 2023 : सुल्तानगंज से जल उठाकर रवाना हुए कांवरिया.. बोल बम के जयकारे से गूंजा अजगैबीनाथ धाम
'मेला को बेहतर बनाने में जुटे हैं सभी विभाग':मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने बताया कि बिहार सरकार के हर विभाग की ओर से श्रावणी मेला को बेहतर बनाने के लिए जो भी खर्च होगा वह किया जाएगा. सभी काम बिहार सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि यहां सभी विधायकों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. वहीं कृषि मंत्री सर्वजीत ने संबोधित करते दो माह के श्रावणी मेला के बारे में कहा कि बिहार सरकार सभी धर्मों के लोगों को मानता है. यह मेला दो राज्यों का आपसी सदभाव का मेला है, जो हिन्दुस्तान की खूबसूरती है. यहां केन्द्र सरकार के द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया है.
"बिहार सरकार के हर विभाग की ओर से श्रावणी मेला को बेहतर बनाने के लिए जो भी खर्च होगा वह किया जाएगा. साथ ही सभी समस्याओं का निदान होगा. श्रावणी मेला को बेहतर बनाने के लिए जो भी खर्च होगा वह किया जाएगा"- आलोक मेहता, मंत्री, भूमि सुधार विभाग व राजस्व
मंत्रोच्चार से हुई कार्यक्रम की शुरुआत: कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित के साथ स्थानीय पंडित के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ की गई. इस दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दो माह तक चलने वाले श्रावणी मेला को लेकर कांवरियों की सुख सुविधा के बारे में अवगत कराया गया. साथ ही विशिष्ट अतिथि और विधायक व गणमान्य लोगों ने श्रावणी मेला को विशेष सुविधा सहित नगर परिषद क्षेत्र में हो रही समस्या के बारे में अवगत करते हुए निदान करने की मांग मंत्री से की.
जिले के सभी विधायक थे मौजूद :इस दौरान विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज, भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र, नाथनगर विधायक अली सिद्दिकी, पीरपैंती के विधायक ललन कुमार, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, विधान परिषद डॉ. एनके यादव, डॉ. संजीव कुमार, विजय कुमार सिंह, संजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष अनन्त कुमार, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, नगर उपसभापति नीलम देवी सहित तमाम जिला व प्रखण्ड के पदाधिकारी मौजूद थे.