बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - Naugachhia news

कुछ दिन पहले भी मृतक के घर पर बदमाशों ने गोलीबारी की थी. जिसकी थाने में लिखित शिकायत भी की गई थी.

Bhagalpur
Bhagalpur

By

Published : Feb 7, 2020, 2:17 AM IST

भागलपुरःजिले में अपराधी बेखौफ हैं. अपराधी आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस उन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामला नवगछिया के आदर्श थाना क्षेत्र का है. जहां एनएच-31 पर पकरा मोड़ के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

गोली मारकर फरार हुआ अपराधी
मृतक की पहचान पकरा गांव निवासी फुलेना सिंह के बेटे छोटू सिंह के रूप में हुई है. गोली लगने के बाद वो बेसूध होकर जमीन पर गिर पड़ा और अपराधी वहां से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नवगछिया में गोली मारकर हत्या

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले भी छोटू सिंह के घर पर बदमाशों ने गोलीबारी की थी. जिसकी थाने में लिखित शिकायत भी की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details