भागलपुर में हत्या के बाद से लोगों में दहशत भागलपुरःबिहार केभागलपुर में गोली मारकर हत्या (Murder In Bhagalpur) कर दी गई है. मृतक की पहचान बैसी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के भाई निकेश यादव के रूप में हुई है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंच लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. लेकिन हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार खुद घटना की छानबीन में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ेंःबिहटा में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर किया सड़क जाम
दिनदहाड़े कर दी हत्याःघटना नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के बैसी पंचायत की है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े निकेश यादव की गोली मार हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने दी है. निकेश यादव भवानीपुर में फोटो स्टेट की दुकान में गया था. इसी बीच नवगछिया थाना की ओर से बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने निकेश पर गोली चला दी. निकेश को तीन गोली छाती, हाथ व चेहरे पर लगी है.
मायागंज जाने के दौरान हुई मौतः घटना की जानकारी मिलते आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से मायागंज रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते हीं नवगछिया पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
"घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक को दो गोली से अधिक लगी है. दुकान में लगे सीसीटीवी बिजली नहीं होने के कारण काम नहीं कर रहा था. अन्य एंगल से मामले की जांच की जा रही है. जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा."-दिलीप कुमार, एसडीपीओ, नवगछिया