बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Fire: भागलपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 100 घर जलकर राख, देखें VIDEO - ईटीवी भारत न्यूज

भागलपुर के नाथनगर प्रखंड के अजमेरी गांव में अचानक आग लगने से 100 घर जलकर राख हो गया. मौके पर तीन थाने की पुलिस और 6 फायर बिग्रेड की टीम पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की तब जाकर सफलता मिली. गांव में आग से अफरा-तफरी मच गई. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में अगलगी
भागलपुर में अगलगी

By

Published : May 9, 2023, 8:48 PM IST

भागलपुर में अगलगी

भागलपुर:बिहार केभागलपुर में अगलगीकी घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को एक बार फिर शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते आग ने एक-एक कर 100 घरों को जलकर राख कर (100 houses burnt in Bhagalpur) दिया. इस अगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ. बहरहाल फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. घटना भागलपुर जिला के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के रतीपुर पंचायत के अजमेरी गांव की है.

ये भी पढ़ें: Bhagalpur Fire: भागलपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 50 घर जलकर राख, आसमान छू रहीं थी लपटें, देखें VIDEO

आग की लपटें आसमान को छू रही थी:अजमेरी गांव में लगी आग काफी भयावह थी. आग की लपटे आसमान को छू रही थी. आग की उठती लपटे देखकर लोगों में भगदड़ मच गई. लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर खेतों की ओर भागने लगे. गांव में चीख पुकार मच गई. लोगों आग को बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. हालांकि इस अगलगी मे कोई हताहत की सूचना नहीं है.

अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया:आग का रौद्र रूप दिखाना देखकर गांव के लोगों की हिम्मत आग बुझाने की नहीं हो रही थी. पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के आधा दर्जन बड़ी गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया तब जाकर सफलता मिली. घटना के बाद लोगों के बीच भगदड़ सी मच गई.

"तीन थाने की पुलिस और छह फायर बिग्रेड गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की प्रयास कर रही है. घंटों बीत जाने के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया गया. अगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है."- ग्रामीण

गांव में मची अफरा-तफरी:अगलगी की घटना से लोगों के बीच भगदड़ मच गई. आग इतना भयावह है कि आग पर काबू पाने के लिए लोग हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आग लगी. मौके पर तीन थाने की पुलिस एवं फायर बिग्रेड की टीम पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. इधर घटना के बाद लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details