सैयद शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा भागलपुरः यूपी में गैंगेस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. महागठबंधन के नेता इसे BJP की साजिश बता रहे हैं. महागठबंधन के इसी बयान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया है. शाहनवाज हुसैन ने बाहुबली ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या को एक इंसीडेंट बताया. कहा कि यह एक इंसीडेंट था, जिसकी जांच चल रही है. बिहार से लेकर हैदराबाद और दिल्ली तक बयान से लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःAtiq Murder Case: 'सुनियोजित तरीके से अतीक की हत्या, यूपी सरकार फेल'- पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह
सीएम नीतीश के बयान पर पलटवारः भाजपा नेता ने सीएम नीतीश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हत्या को सही किसने कहा है. यह एक घटना है, बिहार में भी पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद सहित कई लोगों की पुलिस कस्टडी में हत्या हो चुकी है. उस समय इतनी हाय तौबा क्यों नहीं मचाई गई थी. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का राज है, जो सभी को कानूनी रूप से समान दृष्टि से देखते हैं. वे सबका साथ, सबका विकास और सब पर विश्वास की राजनीति करते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार जब न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है तो लोगों को इंतजार करना चाहिए, न की बयानबाजी करनी चाहिए.
"हत्या को सही किसने कहा, यह एक इंसीडेंट है, इसकी जांच हो रही है. उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार है. वे सबका साथा सबका विकास चाहते हैं. बिहार में भी पुलिस कस्टडी में हत्या हुई है, तो इसपर कोई बयानबाजी नहीं हुई थी. उत्तर प्रदेश ने इसके लिए न्यायिक आयोग का गठन किया है. लोगों को जांच का इंतजार करना चाहिए न कि बयानबाजी कर भ्रम फैलाना चाहिए."-सैयद शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा