बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुरानी तेल पिलाई हुई लाठी बाहर आ रही है..सतर्क रहिए.. शाहनवाज हुसैन का RJD पर बड़ा हमला - etv news

बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि पुरानी सब लाठी बाहर निकल गई है. बरसात में लाठी को सुखाकर तेल पिलाकर रखा जा रहा है. हमलोगों की इसपर नजर है. उन्होंने सीधे तौर पर राजद पर बड़ा हमला किया है.

Shahnawaz Hussain On RJD
Shahnawaz Hussain On RJD

By

Published : Aug 13, 2022, 3:57 PM IST

भागलपुर: कल तक सत्ता में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ मिलकर काम करने वाले और उनकी तारीफ करने वाले बीजेपी नेताओं ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है. महागठबंधन सरकार ( Bihar Mahagathbandhan Government) के खिलाफ प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. नवगछिया में शुक्रवार को बीजेपी के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ( Former Minister Shahnawaz Hussain) ने राजद (Shahnawaz Hussain On RJD) पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जंगलराज की वापसी हो रही है. साथ ही सीएम नीतीश पर भी भड़ास निकाली.

पढ़ें- VIDEO VIRAL : 'टेक ऑफ किया तो मंत्री था.. लैंड किया तो पता चला सरकार बदल गई'

बोले शाहनवाज हुसैन- 'पुरानी लाठी निकल रही है बाहर': शाहनवाज हुसैन ने नयी सरकार और जंगलराज पर निशाना साधा. उन्होंने राजद पर हमला करते हुए कहा कि पुरानी लाठी बाहर निकल रही है. अभी बरसात का समय है ऐसे में लाठी को बाहर निकाल कर थोड़ा-थोड़ा सुखाया जा रहा है और तेल पिलाकर रखा जा रहा है. लाठी अड़ोसी-पड़ोसी को दिखाया जा रहा है. पुरानी तेल पिलाई हुई लाठी बाहर आ रही है. हमारी उसपर नजर है. बीजेपी के नेता इसका प्रतिरोध करेंगे. शाहनवाज हुसैन ने सीधे तौर पर राजद और जंगलराज पर निशाना साधा.

"सब लाठी बाहर निकल गई है. बरसात के मौसम में थोड़ा-थोड़ा सुखाता है, तेल पिलाता है फिर अंदर रख देता है. लाठी अड़ोसी-पड़ोसी को दिखाता है. पुरानी तेल पिलाई हुई लाठी बाहर आ रही है. हमलोगों की इसपर नजर है. बीजेपी के नेता पूरी ताकत से इसका प्रतिरोध करेंगे."- शाहनवाज हुसैन, पूर्व उद्योग मंत्री, बिहार

महागठबंधन सरकार पर बोला हमला: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालटेन की पहचान बंद का निशानी है. उन्होंने कहा कि जब से उद्योगपतियों को पता चला है कि बिहार में राजद की फिर से सरकार आ गई है, तब से वह बिहार में उद्योग लगाने से डर रहे हैं. 2024 के चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि 2024 में वे बीजेपी को भारी मतों से जीत दर्ज करवाएंगे और दोबारा फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में बिहार से 40 में से 40 सीट नहीं दे पाए थे, लेकिन इस बार कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे.

वायरल वीडियो पर दी प्रतिक्रिया:दरअसल एनडीए की सरकार गिरने के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि 'टेक ऑफ किया तो मंत्री था.. लैंड किया तो पता चला सरकार बदल गई'. इस पर उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में सच्चाई तो थी ही. हम दिल्ली घूमने गए थे क्या? दिल्ली इनवेस्टर भवन का उद्घाटन करने गए थे. इनवेस्टर बिहार आ रहे थे. मुख्यमंत्री ने भी खुले कंठ से कहा था कि बढ़िया काम हो रहा है. अच्छा काम करने से सीएम कितने नाराज हो गए कि सरकार ही बदल ली. अब लालटेन देखकर कितने उद्योगपति आएंगे. लालटेन बंद करने की निशानी है खोलने की नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details