बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भागलपुर:सुलतानगंज में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष के इंडिया नाम पर कहा कि कोई अपना नाम कलेक्टर रख लेगा तो कोई कलेक्टर नहीं हो जाएगा. भागलपुर में कई लोगों का नाम कलेक्टर सिंह है तो क्या सबको कलेक्टर मान लेंगे?
पढ़ें- Bihar Politics: 'INDIA' नाम से भाजपा खेमे में घबराहट- Congress का पलटवार
बोले शाहनवाज- 'इंडिया का नाम किया जा रहा बदनाम': शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंडिया नाम रखने से क्या कोई इंडिया हो जाएगा. लूट की छूट देने वाले लोग एक जगह इकट्ठा हुए हैं और नाम इंडिया रखा है. लूट करने वाले लोग इंडिया का नाम बदनाम कर रहे हैं. शाहनवाज हुसैन ने इस दौरान शायराना अंदाज में विपक्ष पर हमला किया और इंडिया शब्द को बदनाम करने का आरोप लगाया. साथ ही सुल्तानगंज और अगुवानी को जोड़ने वाले पुल के ध्वस्त होने पर भी सवाल उठाए.
"अगुवानी पुल की घटना में तो लोगों की समझिए जान बच गई. मामले में लीपापोती कर दिया गया है. ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. अभी तक उसे ब्लैक लिस्टेड नहीं किया गया है. पहली बार सुन रहा हूं हवा में पुल उड़ गया फिर ढह गया फिर गंगा जी में बह गया. यह बिहार सरकार का विकास मॉडल है."- शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता,बीजेपी
श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग: साथ ही भाजपा नेता ने दावा किया है कि सुलतानगंज में भाजपा पार्टी चुनाव लड़ेगी और कमल खिलेगा. श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा नहीं मिलने पर कहा कि इसे तो अन्तर्राष्ट्रीय मेला का दर्जा मिलना चाहिए. देश विदेश के लोग यहां पहुंचते हैं. बता दें कि देर रात सुलतानगंज नगर सभापति राज कुमार गड्डु के आवास पर शाहनवाज हुसैन पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र देकर शाहनवाज हुसैन का स्वागत किया. साथ ही श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग की गई.