बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शाहनवाज का विपक्ष पर हमला- PM मोदी के लिट्टी-चोखा खाने से विपक्ष के पेट में हो रहा दर्द

भागलपुर दौरे पर आए शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर जबर्दस्त हमला बोला है. साथ ही एनडीए की एकजुटता का दावा किया है. उन्होंने बीजेपी-जेडीयू के संबंध को जुड़वा भाई जैसा बताते हुए कहा कि बिहार में हम 200 से अधिक सीटें जीतेंगे.

By

Published : Feb 22, 2020, 8:09 PM IST

भागलपुर
भागलपुर

भागलपुरः बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन शनिवार को जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. साथ ही कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. ट्रंप के भारत दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे तातकवर नेता भारत की धरती पर आ रहे हैं. दो बड़े लोकतंत्र के नेता मिलेंगे, तो ये दृश्य देखने लायक होगा. इससे दुनिया में भारत को लेकर अच्छा संदेश जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत को सपेरों का देश बताया जाए.

'मोदी के लिट्टी-चोखा खाने से विपक्ष के पेट में दर्द'
दिल्ली में पीएम के लिट्टी खाने को लेकर विपक्ष के बयान पर भी शाहनवाज हुसैन ने पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी लिट्टी खाए हैं और दर्द विपक्ष के पेट में हो रहा है. यदि उन्हें भी लिट्टी खाने का मन हो तो वो भी खरीदकर खा लें. शहनवाज ने कहा कि मोदी जी के लिट्टी खाने से वह इंटरनेशनल डिश हो गया. उन्होंने लिट्टी पर मनोज तिवारी का गाया एक गीत भी गुनगुनाया. 'इंटरनेशनल लिट्टी-चोखा, जे ना खेलस पैलस धोखा.'

राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का बयान

'200 से ज्यादा सीट जीतेंगे बिहार में'
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू का संबंध सगे भाई से भी बढ़कर है. दोनों जुड़वा भाई है. बिहार में हमलोग मिलकर लड़ेंगे और 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details