बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले शाहनवाज हुसैन- 'मेरी पूरी कोशिश है रेशमी शहर भागलपुर को उद्योग से परिपूर्ण कर दूं' - मुख्यमंत्री उद्यमी योजना

बिहार के भागलपुर में उद्योग मंत्री (Entrepreneurs honored in Bhagalpur) ने कहा कि बिहार के युवा लोगों को रोजगार देने वाले बनेंगे. 16000 उद्यमी योजना के तहत भागलपुर में 513 उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया गया.

Shahnawaz Hussain honored entrepreneurs in bhagalpur
Shahnawaz Hussain honored entrepreneurs in bhagalpur

By

Published : Apr 26, 2022, 8:20 PM IST

भागलपुर:उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन मंगलवार को बिहार यात्रा भ्रमण कार्यक्रम के तहत भागलपुर (Industry Minister Shahnawaz Hussain On Bhagalpur Visit) में मौजूद थे. इस दौरान प्रस्तावित सिपेट सेंटर के स्थल का अलीगंज में उन्होंने जिला उद्योग केंद्र भागलपुर के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा के साथ निरीक्षण किया. उसके बाद रेशम भवन जीरोमाइल में सिपेट के प्रभारी निदेशक के साथ भागलपुर जिला में सिपेट द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया.

पढ़ें -12वीं पास और बिहार के निवासी हैं, तो मिलेगा 10 लाख रुपये, शर्त ये है

शाहनवाज हुसैन ने उद्यमी संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों के साथ वार्ता की और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (Mukhyamantri Udyami Yojana) के तहत भावी उद्यमियों के बीच स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया. उसके साथ लाभार्थियों के साथ भी कई बिंदुओं पर चर्चा की. कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलन से की गई. उसके बाद स्वागत गान की प्रस्तुति दी गई. वहीं अजय कुमार रविदास , अजय कुमार आलोक को सफल उद्यमी के लिए शील्ड व प्रमाण दिया गया.

कार्यक्रम में कुल 513 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. साथ ही उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार के युवा अब रोजगार देने वाले बनेंगे. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत पूरे बिहार में 16000 लाभार्थी चयनित उद्यम शुरू करने के लिए सबको दस लाख रुपये दिए जाएंगे. कार्यक्रम में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग विभाग के सचिव दिलीप कुमार के अलावे भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, कहलगांव विधायक पवन यादव, बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र, विजय सिंह के अलावे सैकड़ों उद्यमी मौजूद थे. मीडिया से बात करते हुए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि रेशमी शहर भागलपुर को उद्योग से परिपूर्ण कर दूं. यहां के लोगों को कहीं बाहर जाने की जरूरत ना पड़े.

पढ़ें-बोले शाहनवाजः सरकार बनाने में कोसी, मिथिलांचल और सीमांचल ने की बड़ी मदद, नहीं होगी इन इलाकों

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details