भागलपुर:उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन मंगलवार को बिहार यात्रा भ्रमण कार्यक्रम के तहत भागलपुर (Industry Minister Shahnawaz Hussain On Bhagalpur Visit) में मौजूद थे. इस दौरान प्रस्तावित सिपेट सेंटर के स्थल का अलीगंज में उन्होंने जिला उद्योग केंद्र भागलपुर के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा के साथ निरीक्षण किया. उसके बाद रेशम भवन जीरोमाइल में सिपेट के प्रभारी निदेशक के साथ भागलपुर जिला में सिपेट द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया.
पढ़ें -12वीं पास और बिहार के निवासी हैं, तो मिलेगा 10 लाख रुपये, शर्त ये है
शाहनवाज हुसैन ने उद्यमी संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों के साथ वार्ता की और मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (Mukhyamantri Udyami Yojana) के तहत भावी उद्यमियों के बीच स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया. उसके साथ लाभार्थियों के साथ भी कई बिंदुओं पर चर्चा की. कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलन से की गई. उसके बाद स्वागत गान की प्रस्तुति दी गई. वहीं अजय कुमार रविदास , अजय कुमार आलोक को सफल उद्यमी के लिए शील्ड व प्रमाण दिया गया.