बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Shahnawaz Hussain: 'BJP गाजर मूली नहीं जो महागठबंधन उखाड़ फेंकेगा', बोले शाहनवाज- 40 सीटों पर जीतेंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी कोई गाजर मूली नहीं जो महागठबंधन उसे उखाड़ फेंकेगी.महागठबंधन की सरकार मीठा मीठा गप गप और तीखा तीखा थू थू करने वाली पार्टी है.

Shahnawaz Hussain
Shahnawaz Hussain

By

Published : Apr 10, 2023, 6:06 PM IST

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

भागलपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर पहुंचे और उन्होंने बिहार में हिंसा को लेकर महागठबंधन की सरकार पर जमकर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हिंसा बिहार के हित में कहीं से सही नहीं है. बिहार में कानून का राज स्थापित होना चाहिए, तनाव कहीं भी हो तो सरकार को तुरंत एक्टिव होना चाहिए.

पढ़ें- Land For Job Scam: ED की पूछताछ के लिए दिल्ली रवाना हुए तेजस्वी, कल होगा सवाल-जवाब

बोले शाहनवाज- 'हिंसा रोकने में नाकाम रही सरकार':शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कानून का राज स्थापित करने के लिए उचित कार्रवाई होनी चाहिए. लोगों को हिंसा से दूर रहना चाहिए. वहीं उन्होंने 1989 के भागलपुर दंगों को याद दिलाते हुए कहा कि भागलपुर के लोग जानते हैं कि हिंसा कितना नुकसानदायक है. इसलिए सामाजिक सौहार्द व भाईचारे को बनाकर लोगों को समाज में एकता का परिचय देना चाहिए.

"प्रधानमंत्री का मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास. इसी राह पर अगर बिहार सरकार चले तो कहीं कोई तनाव नहीं होगा. बीजेपी हुकूमत मे थी तो नीतीश कुमार को यह पार्टी अच्छी लगती थी लेकिन जब बीजेपी से अलग हुई है तो वह बुरी हो गई. यह कहीं से सही नहीं है."- शाहनवाज हुसैन,राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा

'मीठा-मीठा गप गप':उन्होंने कहा महागठबंधन की सरकार मीठा मीठा गप गप और तीखा तीखा थू थू करने वाली पार्टी है. वहीं 2024 चुनाव को लेकर उन्होंने कहा पिछले चुनाव में 40 सीट में 39 सीट भाजपा लाई थी. वहीं इस बार 40 में 40 सीट से बीजेपी जीतेगी. पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. अगर महागठबंधन कहती है कि बीजेपी को उखाड़ फेकेगी तो बीजेपी कोई गाजर मूली नहीं जो बीजेपी को उखाड़ फेकेगी. लोगों को हिंसा से दूर रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details