बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: बारातियों से भरी ऑटो में ट्रक ने मारी सीधी टक्कर, 5 लोगों की मौके पर मौत - Madwa Village

बिहार के भागलपुर में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत (Five Killed In Road Accident In Bhagalpur) हो गई. 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बारातियों से भरी ऑटो को अनियंत्रित ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मारी दी.

several killed in road accident in bhagalpur
several killed in road accident in bhagalpur

By

Published : Jun 14, 2022, 12:33 PM IST

भागलपुर:नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर ओपी क्षेत्र (Jhandapur OP) के मड़वा गांव (Madwa Village) के समीप एनएच 31 पर देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. दरअसल बारातियों से भरी ऑटो में विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने जोड़दार टक्कर मारी जिससे ऑटों पलट गया. इस दुर्घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें- बिहार के कैमूर में सड़क हादसा, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत

ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार ऑटो में कुल 12 लोग सवार थे जिसमें दो बच्चे भी थे. दोनों बच्चे सुरक्षित बताए जाते हैं. वहीं पांच लोग घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि पूर्णिया के रुपौली से खगड़िया के पसराहा बारात जा रही थी. देर रात दो बजे झंडापुर ओपी क्षेत्र में ये हादसा हुआ है. मृतकों में पूर्णिया रुपौली के मंटू मंडल, पिंकू मंडल, छट्ठू मण्डल, ऑटो चालक गजेंद्र साह और गजाधर मण्डल शामिल हैं.

5 की मौत, कई घायल:वहीं पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बिहपुर पीएचसी भेजा वहां से उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया और ट्रक को भी जब्त कर लिया लेकिन इस बीच मौका पाकर ट्रक का चालक और उपचालक भागने में सफल रहे. सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

"बाराती टेंपू से जा रहे थे. तभी एक ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से धक्का मार दिया. इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टेंपू पर 12 लोग सवार थे. दो बच्चे भी थे जो सुरक्षित हैं."- भूपेन्द्र कुमार, झंडापुर ओपी अध्यक्ष

"छट्ठू मण्डल के लड़का वरुण मंडल की शादी में सभी जा रहे थे. रात को घटना हुई. ट्र्क धक्का मारा जिसमें 5 की मौत हो गई वहीं 6 लोग घायल हुए हैं."- रमेश मंडल. मृतक के परिजन

"बिहपुर नारायणपुर बारात जा रही थी. रात को साढ़े बारह बजे हमें घटना की जानकारी मिली. मेरे पिता और मौसा जी की मौत हो गई है."- मृतक के परिजन

पढ़ें: कैमूर में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, चालक सहित दो की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP




ABOUT THE AUTHOR

...view details